गाजियाबाद के 15 वर्षीय किशोर की कोरोना से मौत, लग चुकी थीं वैक्सीन की दोनों डोज

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मोदीनगर के 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। किशोर को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आरके गुप्ता ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोर को एक सप्ताह पहले बुखार हुआ था। स्वजन उसे पहले मोदीनगर में ही एक निजी अस्पताल में ले गए थे, लेकिन हालत गंभीर होने पर पांच दिन पहले उसे मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान मंगलवार की रात किशोर की मौत हो गई।

इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की मौत की संख्या 474 पर पहुंच गई है। पिछले सप्ताह खोड़ा की एक 11 साल की बच्ची की मौत नोएडा में हो गई थी। विभाग ने अभी उसे अपनी रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया है।

इसके पहले 4 फरवरी को नेहरू नगर निवासी 88 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की संतोष अस्पताल में मौत हुई थी। उधर बुधवार को 4,863 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर 45 लोग संक्रमित मिले हैं और 71 लोग स्वस्थ हुए हैं। जून में संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार को पार कर गई है।

Exit mobile version