मुंबई। एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है। वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर एक विवादास्पद ट्वीट किया, जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
रामगोपाल व्र्मा ने, एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और उससे भी ज्यादा जरुरी ये है कि कौरव कौन हैं?” उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर भी जनता ने आड़े हाथों लिया और आपत्ति दर्ज करवाई। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दिया था कि यह सिर्फ एक तंज के तौर पर कहा गया था। इसके पीछे कोई अन्य बातें नहीं थी। महाभारत में द्रौपदी पसंदीदा चरित्र में से एक हैं, लेकिन चूंकि नाम इतनी दुर्लभ है, इसलिए मुझे संबंधित पात्रों और इसलिए मेरी अभिव्यक्ति याद आई। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद बिल्कुल नहीं था।
इस मामले में तेलंगाना भाजपा नेता गुडूर नारायण रेड्डी ने केस दर्ज करवाया है। एचटी के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर बी प्रसाद राव ने भी इसकी पुष्टि की है और बताया, ‘हमें शिकायत मिली है, जिसे हमने कानूनी राय के लिए भेज दिया है। लीगल ओपिनियन मिलने के बाद, हम राम गोपाल वर्मा के खिलाफ ‘शेड्यूल्ड कास्ट और शेड्यूल ट्राइब्स (प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज) एक्ट’ के तहत मामला दर्ज करेंगे।’
इस बीच, गोशामहल के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने भी एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के खिलाफ राम गोपाल वर्मा की टिप्पणियों पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि निर्देशक इस तरह के ट्वीट ‘नशे की हालत’ में पोस्ट करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, “वर्मा हमेशा इस तरह के विवादित बयान देकर खबरों में बने रहने की कोशिश करते हैं।”
Discussion about this post