गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन द्वारा बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई बीए फैब्रिकेटर्स एंड इंजीनियर्स प्रा. लि. में योग शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ योगगुरु केसरी कुमार मिश्र के निर्देशन एवं राकेश कुमार झा (आरएम, यूपीसीडा) के सान्निध्य में लोगों ने योगाभ्यास किया।
फेडरेशन महासचिव अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया योग को आत्मसात कर रही है। तनाव को दूर करने में योग बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह, ब्लड प्रेशर, अनिद्रा आदि को भी योग के द्वारा ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया इस बार का थीम मानवता के लिए योग है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि योग को अपनाकर इसे सार्थक करें।
इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार झा कुशल योग साधक की भांति योगाभ्यास करते दिखाई दिए। उन्होंने लोगों को योग से जुड़ने की अपील की। शिविर के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि योग गुरु केके मिश्रा की मृदुभषिता एवं संवेदनशीलता से युक्त निर्देशन ने योग कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। शिविर में वासुदेव गुप्ता, मुकेश गुप्ता, ब्रह्मपाल यादव, सन्नी, शिवकुमार, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post