मुंबई। महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव (Maharashtra MLC election result 2022) में सभी 10 सीटों पर नतीजे आ गए हैं और राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को यहां भी झटका लगा है।
एमएलसी चुनाव में सत्तारूढ़ शिवसेना, एनसीपी के दो-दो, बीजेपी के पांच और कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है। 10 सीटों के लिए हुए विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने अपनी क्षमता से एक अधिक उम्मीदवार खड़े किए थे। सोमवार को हुए मतदान में उसके पांचों उम्मीदवार प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, उमा खापरे, श्रीकांत भारतीय और प्रसाद लाड विजयी रहे। वहीं, एनसीपी के नेता एकनाथ खड़से और रामराजे नाइक निंबालकर ने जीत हासिल की है शिवसेना के उम्मीदवार अमश्या पडवी और सचिन अहीर भी जीतने में कामयाब रहे। कांग्रेस के भाई जगताप को जीत मिली है।
इस चुनाव में पांच भाजपा उम्मीदवारों का जीत जाना पार्टी के लिए काफी बड़ी बात है। विधानपरिषद की कुल दस सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से पांच उम्मीदवार भाजपा के और छह महाविकास अघाड़ी गठबंधन के थे। लेकिन पर्याप्त संख्याबल न होने के बावजूद भाजपा की यह जीत अप्रत्याशित है। वहीं महाविकास अघाड़ी के लिए यह बेहद करारी हार मानी जा रही है।
संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत के लिए सिर्फ 12 अतिरिक्त मतों की आवश्यकता थी, जबकि भाजपा को 22 अतिरिक्त मत चाहिए था। देवेंद्र फड़नवीस एक बार फिर कुछ छोटे दलों एवं निर्दलीय विधायकों को जोड़कर यह संख्या जुटाने में सफल रहे। महाविकास अघाड़ी सत्ता में होने के बावजूद यह करिश्मा करने में विफल रही।