दिल्ली। दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने आज फिर यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे जिसकी वजह से ऐसा किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि आज कौन से रूट्स बंद हैं जिनसे उन्हें बचकर निकलना होगा।
पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचें। पुलिस ने कहा है कि विशेष व्यवस्थाओं की वजह से इस रूट पर आवाजाही नहीं हो सकेगी। इसके अलावा गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड, क्यू प्वांइट जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन, मान सिंह रोड जंक्शन, क्लेरिज जंक्शन पर भी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विशेष व्यवस्था की वजह से बहुत ज्यादा ट्रैफिक होगा।
ऐसे में इन रूट्स पर जाने से बचें। ट्रैफिक पुलिस ने कहना है कि नई दिल्ली के आगे गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड पर बसों की आवाजाही नहीं होगी। बता दें कि सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने पर ईडी ने राहुल गांधी के 17 से 20 जून तक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ को टालने के अनुरोध को मान लिया था।