लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर पुलिस ने चार जिलों में छह एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने अब तक 260 लोग गिरफ्तार कर लिए हैं।
अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान सरकारी और निजी गाड़ियों को तोड़ा गया। लूटपाट की घटनाएं सामने आई। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। यूपी पुलिस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यूपी के 6 जिलों में हिंसा करने वालों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें बलिया से 109, मथुरा से 70 अलीगढ़ से 30 आगरा से 9 , वाराणसी कमिश्नरेट से 27 और नोएडा से 15 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इसके अलावा बलिया के बाद अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है। अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यूपी में अब तक 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
शुक्रवार के विरोध को देखते हुए यूपी पुलिस ने सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 23 जून तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं।अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के विरोध-प्रदर्शन के चलके रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है।ऐसे में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां 23 जून तक के लिए रद्द कर दी गई हैं, छुट्टी पर गए जवानों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है। एडीजी रेलवे पीयूष आनन्द ने इस संबंध में ऑर्डर जारी किया है।
Discussion about this post