हैदाराबाद। राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी दौरान हैदराबाद में ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। रेणुका के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है जो एक लोकसेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग से संबंधित है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को तेलंगाना में पार्टी के प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़े देखा जा सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोधस्वरूप यह प्रदर्शन किया गया।करीब 43 सेकंड के इस वीडियो में रेणुका चौधरी, पुलिसकर्मी से बहस करती हुई भी नजर आ रही हैं। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें खींचते हुए पुलिस वेन की ओर ले गईं। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि बैलेंस बिगड़ रहा था इसलिए संभलने के लिए पुलिसवाले का कॉलर पकड़ा।
वहीं, Punjagutta पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर निरंजन रेड्डी ने बताया कि रेणुका चौधरी और तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 151, 140, 147, 149, 341, 353 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
Discussion about this post