गाजियाबाद। भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद कुछ खुराफाती सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। पुलिस ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर 30 खाते सस्पेंड कराए हैं। इस मामले में एक रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गाजियाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल से एडवायजरी जारी कर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है। बीते 5 दिनों में 30 सोशल मीडिया खातों को बंद कर दिया गया है। बंद कराए गए सोशल मीडिया अकाउंट में से एक व्हाट्स एप अकाउंट डासना के पास मसूरी क्षेत्र का बताया गया है। इस पर पिछले जुमा को देश के कई हिस्सो में हुई हिंसा के वीडियो स्टेटस पर लगाए गए थे। एक फेसबुक अकाउंट खोड़ा क्षेत्र का बताया गया है। इसमें ज्ञानवापी प्रकरण पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। कई लोगों ने ट्वीटर पर नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया है।
इसके अलावा 100 और खाते चिह्नित किए हैं, जिनसे पूर्व में भी उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया है। यति नरसिंहानंद के नाम से बने फर्जी खाते श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के नाम से इंटरनेट मीडिया पर कई फर्जी खाते बनाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को इसकी शिकायत एसएसपी को पत्र लिखकर की है। महंत का कहना है कि फर्जी खाते बनाकर उनके नाम से अनाप-शनाप टिप्पणी की जा रही हैं, जिन्हें तुरंत बंद कराया जाए।
एसएसपी ने सोशल मीडिया संबंधी एक एडवाइजरी भी जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। इसमें कहा गया है कि किसी भी मेसेज को बिना पढ़े और बिना जांचे परखे आगे न भेजें। किसी पोस्ट पर धर्म व जाति से जोड़कर टिप्पणी न करें।
Discussion about this post