श्रीनगर। कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर नूपुर शर्मा को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था लेकिन अब उन्होंने माफ़ी मांग ली है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं अब यूट्यूबर ने पोस्ट को डिलीट कर लिया है और माफ़ी मांग ली है।
पत्रकार आदित्य राज कौल ने ट्विटर पर यूट्यूबर के वीडियो का क्लिप शेयर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “डीप पेन फिटनेस के यूट्यूब अकाउंट से कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी ने सबसे हिंसक ग्राफिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नुपुर शर्मा का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। आशा है कि कश्मीर पुलिस आगे हिंसा और दंगा भड़कने से पहले समय पर कार्रवाई करे। ब्रेनवॉश किया हुआ बेवकूफ। यह डरावना है।”
नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का वीडियो वायरल होने के बाद फैजल मुसीबत में आ गए तो उन्होंने वीडियो को तत्काल हटा लिया है। फैसल वानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर माफ़ी मांगते हुए एक वीडियो पोस्ट किया उन्होंने वीडियो में माफ़ी मांगते हुए कहा, “मेरा इस्लाम धर्म शांति का सन्देश देता है मैंने वो वीडियो बनाया लेकिन मेरा कोई ऐसी मंसा नहीं थी की हिंसा हो मैंने वीडियो को कल रात को ही डिलीट कर दिया था और मैं सबसे इसके लिए माफ़ी मांगता हूं अगर किसी को कोई तकलीफ हुई है तो मैं माफ़ी मांगता हूं।”
फैसल वानी ने आगे कहा, “मैं लेडीज गारमेंट्स का बिजनेस करता हूं और मेरा काम बंद हो गया था। मेरे घर में मेरी मां रहती हैं, पापा नहीं हैं मेरे। मैं एक सीधा साधा लड़का हूं, किसी को दुख पहुँचाने का इरादा नहीं था मेरा। कृपया मुझे माफ़ करे और मेरी माफ़ी वाली वीडियो को वायरल कर दे, ताकि लोगों तक ये पहुँच जाए।”
बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा की कई घटनाएं हुईं और विरोध प्रदर्शन हुए। मुस्लिम समुदाय के लोग नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे और कई जगहों पर इस दौरान हिंसा हुई।
Discussion about this post