अखिलेश ने लिया बड़ा फैसला, टीवी डिबेट में नहीं जाएगा सपा का कोई नेता

लखनऊ। भाजपा की पूर्व राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता के पैंगबर मोहम्‍मद पर की गई टिप्‍पणी के बाद बवाल मचा हुआ है। ये मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है वहीं अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश की प्रमख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बडा फैसला लिया है।

सपा ने अपने सभी मीडिया मीडिया प्रमोटर्स और प्रवक्‍ताओं को नूपुर शर्मा के बयान से जुड़ी किसी टीवी डिबेट में पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सपा ने पार्टी नेताओं से इस मुद्दे पर कोई भी बयान जारी नहीं करने को कहा है।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़कने के बाद शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने आज की घटनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों से इन असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने को कहा।

पैगंबर मुहम्मद पर निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए।

Exit mobile version