नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस पिछले एक घंटे से ज्यादा वक्त से प्रभावित है। इसके चलते मेट्रो सेवा पर असर पड़ा है। ऐसे में वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।
डीएमआरसी ने ब्लूलाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित होने को लेकर बयान भी जारी किया है। डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है,” द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी/ वैशाली रूट पर ब्लू लाइन सर्विस की मेट्रो देरी से चल रही है। हालांकि अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।”
मालूम हो कि रोजाना सुबह-सुबह दिल्ली मेट्रो की मदद से हजारों यात्री दफ्तर जाते हैं। ऐसे में ब्लू लाइन सर्विस में देरी के कारण कई स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्टेशन में एंट्री के लिए लंबी-लंबी कतार दिख रही है। ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 और उत्तर प्रदेश में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा गाजियाबाद में वैशाली को जोड़ती है।
गौरतलब है कि ब्लू लाइन मेट्रो सेवाएं पिछले चार दिनों में तीन बार बाधित हुई हैं। ब्लू लाइन के यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं सोमवार शाम 6.35 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावित रहीं। डीएमआरसी के अनुसार, किसी बाहरी वस्तु (पक्षी) के ट्रेन के ओएचई/पैन्टोग्राफ से टकराने के कारण यूपी लाइन (द्वारका की ओर जा रहे) पर टूटे हुए संपर्क तार (ओएचई का हिस्सा) की मरम्मत का काम करने के लिए सेवाओं को रोक दिया गया था।
Discussion about this post