चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास आज होगी। इसके लिए मानसा की नई अनाज मंडी में भोग समागम रखा गया है। इस मौके करीब एक लाख प्रशंसकों के मानसा पहुंचने की उम्मीद है। मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मूसेवाला के लिए मानसा के बहरली अनाज मंडी में अंतिम अरदास रखा गया है। खबर है कि परिवार के एक सहयोगी ने युवाओं से पगड़ी पहनकर प्रार्थना सभा में पहुंचने की अपील की है। उनका कहना है कि अपनी विरासत पर गर्व करने वाले गायक के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समागम में पहुंचने के लिए सुबह 4 बजे से ही लोगों की आवक शुरू हो गई है। पड़ोसी राज्यों हरियाणा और राजस्थान से भी युवक उनकी अंतिम अरदास के लिए मानसा अनाज मंडी पहुंचे हैं।
अंतिम अरदास को देखते हुए प्रशासन ने मंडी में लोगों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है। पंडाल के आसपास पानी के टैंकर स्थापित किए गए हैं। पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था भी की है और लोगों की गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके से लगाया जा रहा है।
इस मौके मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अपने दिल की बात भी प्रशंसकों से करेंगे। कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लोगों से अपील की कि दोपहर भोग समागम तक दुकानें बंद रख मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी जाए।
क्या कहती है पुलिस
पंजाब पुलिस का कहना है कि उन्होंने मूसेवाला की हत्या से जुड़े मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर रेकी करने, हमलावरों को पनाह देने और मदद करने के आरोप हैं। हालांकि, अभी तक शूटर पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।
जनवरी 2022 से रची जा रही थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश
सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड मामले पर पंजाब पुलिस ने बयान दिया है कि सिंगर की हत्या की साजिश जनवरी 2022 से रची जा रही थी। कनाडा में बैठे बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बराड़ के दो साथी जनवरी में ही पंजाब आ गए थे। तभी से उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की रेकी करनी शुरू कर दी थी।
पुलिस ने यह भी बताया कि मूसेवाला के घर की भी रेकी की गई थी। ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ, उस दिन कालांवाली सिरसा के संदीप केकड़ा ने सिंगर की पूरी रेकी की। उसी ने शटर्स को जानकारी दी थी कि सिद्धू मूसेवाला बुलेट प्रूफ गाड़ी और सुरक्षाकर्मियों के बिना निकले हैं। संदीपे केकड़ा इस वक्त 5 दिन की पुलिस रिमांड में है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिन 8 शार्प शूटर्स के नाम सामने आए हैं, वो पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान के हैं।
Discussion about this post