गाजियाबाद। शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर साहिबाबाद, वैशाली और फायर स्टेशन कोतवाली से 15 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। गोदाम में ट्रांसपोर्ट के सामान के अलावा काफी माल रखा हुआ था।
आग बुझाने के बाद गोदाम से बचा हुआ माल निकालने का काम जारी है। इसके अलावा दमकल कर्मियों ने एहतियात के तौर पर बराबर के ट्रांसपोर्ट गोदामों के संचालकों को भी सतर्क कर दिया है।