इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सरकार को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सही फैसले नहीं लिए जाते तो देश तीन टुकड़ों में बंट जाएगा।
इमरान खान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के डिफाल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह पाकिस्तान और सेना की असली समस्या है। अगर सेना ने सही फैसला नहीं लिया तो मैं आपको लिखकर दे रहा हूं कि वे नष्ट हो जाएंगे और सबसे पहले सेना ही इसका शिकार होगी।’ उन्होंने चेतावनी दी कि एक बार जब देश बर्बाद हो जाएगा तब अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से कहेगा कि हम परमाणु हथियार छोड़ दें जैसाकि 1990 के दशक में यूक्रेन ने किया था।’
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विदेशों में भारतीय थिंक टैंक अलग से बलूचिस्तान देश बनाने पर जोर दे रहा है, उनके पास योजनाएं हैं। यही वह वजह है जिसके कारण मैं दबाव डाल रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ की सरकार अमेरिका को हर तरीके से खुश करने का प्रयास करेगी क्योंकि नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी हमेशा से ही अमेरिका, भारत और इजरायल का गठजोड़ बनाने के लिए ‘खुशी’ से काम करेंगे।
इमरान खान ने कहा, ‘उनकी सरकार की योजना पाकिस्तान को मजबूत करने की नहीं है। जब मुझे हटाया गया तब भारत में जश्न मनाया गया जैसे शहबाज शरीफ एक भारतीय हो और सत्ता में आया हो। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत उन्हें इसलिए पसंद नहीं करता है क्योंकि वह एक स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करते हैं। इमरान खान ने कहा, ‘इसलिए जब आप एक स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करते हैं तो कई बार आपको न भी कहना होता है।’
Discussion about this post