श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों का हिंदुओं पर हमला जारी है। गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम जिले में एक और हिंदू कर्मचारी को गोली मार दी। गोली लगने से घायल हिंदू कर्मचारी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। विजय कुमार की निर्मम हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हमले के इस वीडियो में आतंकी बैंक के अंदर घुसकर मैनेजर को गोली मारते हुए दिख रहा है।
विजय कुमार बेनीवाल राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर के भगवान गांव के रहने वाले थे। विजय कुमार की ये नई पोस्टिंग थी। विजय कुमार गुरुवार को भी रोजाना की तरह की बैंक में अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान बैंक में घुसे और उनको निशाना बनेते हुए गोलीबारी की। आतंकियों के हमले में बुरी तरह के घायल बैंक मैनेजर विजय कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाली आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बैंक के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक मास्क लगाए आतंकी पहले बैंक के दरवाजे से थोड़ा अंदर घुसता है और बैंक में अंदर झांकता है फिर बाहर चला जाता है। उसके कुछ ही सेकेंड बाद वह दोबारा बैंक में घुसता और अपने बैग से पिस्तौल निकालकर विजय कुमार को गोली मार देता है।
कुलगाम में दो दिन पहले ही मंगलवार को एक स्कूल टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रजनी जम्मू क्षेत्र के सांबा की रहने वाली थीं। रजनी बाला को कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में गोली मारी गई, जहां वह एक शिक्षक के रूप में तैनात थी।
बता दें कि हाल के दिनों में कश्मीर में आम लोगों पर हमले बढ़े हैं। बीते कुछ दिनों में खासतौर से राज्य के अल्पसंख्यकों और दूसरे राज्यों के लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाया है। कई कश्मीर पंडित भी आतंकियों की गोली का निशाना बने हैं, जिसको लेकर कश्मीरी पंडित काफी समय से विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। वो सरकार से इस ओर कदम उठाने को कह रहे हैं। कश्मीरी पंडित असुरक्षा की भावना को लेकर घाटी से पलायन करने की बात भी कह रहे हैं।
Discussion about this post