गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना पुलिस ने चार मंजिला मकान में चल रहे कैसीनो का भंडाफोड़ किया है। मौके से 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
सीओ साहिबाबाद रितेश त्रिपाठी व थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे की टीम ने शनिवार की सुबह शालीमार गार्डन में 80 फुटा रोड के पीछे बंगाली मोहल्ले में एक चार मंजिला मकान की पहली मंजिल पर छापा मारा। पुलिस को मुखबिर से पता चला कि अब्दुल हसन उर्फ अब्बुल के मकान के प्रथम तल के फ्लैट में कैसीनो व सट्टा लगवाया जा रहा है। मकान की अन्य मंजिलों पर किराएदार रहते हैं।
पुलिस को मौके पर कई लोग हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते हुए मिले। लोगों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने कमरे का गेट बंद कर सभी को एक साथ दबोचा। जबकि मकान मालिक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से दिल्ली के सात व गाजियाबाद के 12 लोग पकड़े गए हैं।
नागेंद्र चौबे ने बताया दिल्ली के एक व्यक्ति ने छह हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दो माह पहले फ्लैट किराए पर लिया था। वही कसीनो व सट्टा लगवा रहा था। उसके पास रिक्शा व आटो चालक और कामगार कसीनो व सट्टा खेलने आते थे। वह 10 रुपये लगाने पर सौ रुपये देने का झांसा देता था।
आरोपियों में कय्यूम निवासी साहिबाबाद, आरिफ निवासी टीला मोड़, शरीफ निवासी झिलमिल दिल्ली, समीम निवासी जवाहर बाग दिल्ली, राकेश निवासी खिचड़ीपुर दिल्ली, रामजीव निवासी नंदनगरी दिल्ली, अमित निवासी टीला मोड़, पंकज निवासी साहिबाबाद, अलताफ निवासी जवाहर बाग दिल्ली, कैलाश चंद्र निवासी साहिबाबाद, कालीचरण निवासी साहिबाबाद, मुस्ताक निवासी टीला मोड़, आशू निवासी टीला मोड़, मुन्तयाज निवासी टीला मोड़, सलमान निवासी साहिबाबाद, शिवम निवासी न्यू सीमापुरी दिल्ली, मोहम्मद कासिम निवासी अर्थला साहिबाबाद, मोहम्मद वसीम निवासी नेहरू विहार दिल्ली व संजू निवासी साहिबाबाद शामिल हैं।
पकड़े गए लोगों के पास से 23 हजार की नकदी, मोबाइल, पर्चियां व जुआ खेलने का अन्य सामान बरामद किया। संचालक रफीक और बादशाह, मकान मालिक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
Discussion about this post