मुंबई। मशहूर फिल्ममेकर और ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। उनके अकाउंट से करीब 4 लाख रुपये चोरी हो गए हैं। इसकी जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत बैंक में बात की और मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है।
जानकारी के मुताबिक, बोनी कपूर को मार्च के महीने में पता चला था कि उनके अकाउंट से किसी ने पैसे निकाले हैं। बोनी कपूर के क्रेडिट कार्ड से पांच बार ट्रांजेक्शन हुआ और अकाउंट से 3.82 लाख रुपये गायब हो गए। इस बारे में जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली, तब जाकर उन्हें पता चला कि वह फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं।
हैरानी की बात ये है कि बोनी कपूर ने किसी को भी अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं दी है और न ही उनके पास फ्रॉड से संबंधित कोई फोन कॉल आई है। ऐसे में अब बोनी कपूर ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
गुरुग्राम के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं रुपये
इस मामले को लेकर पुलिस ऑफिसर्स का कहना है कि ऐसा लगता है कि बोनी कपूर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय डाटा निकाला गया है। ये भी जानकारी मिली है कि प्रोड्यूसर के अकाउंट से जो पैसे निकले हैं, वो गुरुग्राम के एक अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच चल रही है। आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
बोनी कपूर भारतीय सिनेमा जगत के पॉपुलर फिल्म निर्माता हैं। वह ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नो एंट्री, जुदाई’, ‘वांटेड’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता रहे हैं। वह हिंदी सिनेमा में कई अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।
Discussion about this post