गाजियाबाद। गर्मी का मौसम आते ही अग्नि जनित दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। जिसे ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बीते गुरुवार बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के औद्योगिक संगठन आईएएमए के सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) सुनील कुमार सिंह ने आग से सुरक्षा संबंधित उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देने की वजह से प्रायः आग लगने की घटनाएँ होती हैं। वहीं आग लगने के कुछ मिनट के भीतर उसे नियंत्रित करना सबसे आसान होता है। ऐसे में निम्न उपायों को अपना कर अग्नि दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक कम की जा सकती है:
- अग्नि सुरक्षा के नियमों व निर्देशों का पालन करें। फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर व स्प्रिंक्लर्स आदि अग्निशमन उपकरणों की नियमित जाँच करते रहें तथा इन उपकरणों को निर्धारित स्थान से कहीं और स्थानांतरित न करें।
- प्रत्येक शिफ्ट में अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षित कुछ कर्मचारी अवश्य होने चाहिए। ध्यान रहे कि ये कर्मचारी प्रशासन को सूचित करने, आग बुझाने तथा लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने आदि में सक्षम हों। बचाव मार्ग व निकासी मार्ग साफ व बाधामुक्त रखें। विद्युत तार खुले न हों तथा विद्युत भार के अनुकूल वायरिंग होनी चाहिए।
- अनावश्यक रूप से ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण न करें तथा कार्य स्थल व ज्वलनशील पदार्थों के आसपास धूम्रपान पूरी तरह प्रतिबंधित हो।
- आग लगने पर लिफ्ट का प्रयोग न करें। आग लगने पर घबराए बिना इसकी तत्काल सूचना अग्निशमन विभाग को दें और टीम के पहुंचने तक आग बुझाने की कोशिश करते रहें। भंडारण और कार्य क्षेत्र को कूड़े-कचरे से दूर रखें।
- प्राथमिक उपचार किट हमेशा तैयार रखें। आपातकालीन निकास द्वार को अवरुद्ध न करें।
वॉटर टेंक में हर समय पानी रहना चाहिए।
इस दौरान उद्यमी प्रवीण खन्ना ने सुझाव दिया कि विद्युत तार व यंत्र ओवर हीट नहीं होने चाहिए। ऐसे में इनके तापमान की निगरानी टेम्पेरेचर थर्मल गन से किया जा सकता है। कार्यक्रम में आईएएमए महासचिव राजीव अरोड़ा, वित्त सचिव सुशील अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहताश गुलाटी समेत उद्यमी राकेश शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, सतीश चंद मित्तल , प्रताप सिंह,नीरज गुप्ता, मंजीत सिंह व अशोक गुलाटी आदि उपस्थित रहे।