गाजियाबाद। हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के नजदीक मजार को हटाने की मांग की है। बताया है कि यह रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास है। अफसरों ने इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
हिन्दू युवा वाहिनी के नंदग्राम अध्यक्ष राहुल ने बताया, गाजियाबाद में पुराना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर नीचे उतरते वक्त सीढ़ियों के साइड में हाउस कीपिंग स्टोर के ऊपर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इन लोगों ने स्टोर रूम की छत पर हरे रंग की चादर बिछा रखी है। उस पर उर्दू में कुछ शब्द लिखे हुए हैं और वहां पर दीया जला रखा है। राहुल ने बताया, हमने वहां मौजूद शख्स से पूछा तो उसने एक कब्र दिखाते हुए पुरानी मजार होना बताया।
इस प्रकरण में हिन्दू युवा वाहिनी ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के सहायक अधीक्षक और आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार को एक ज्ञापन दिया। इसमें अवैध मजार बताते हुए कब्जा हटवाने की मांग की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कार्यकर्ताओं के साथ मौका मुआयना किया और जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है।