गाजियाबाद। नंदग्राम थाना पुलिस ने 243 किलो गांजा सहित तीन अंतरराज्यीय तस्करों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बरामद हुए गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है।
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि कैंटर में फलों के कैरेट में आंध्र प्रदेश से करीब 40 लाख रुपये का गांजा ले आ रहे तीन तस्करों को भट्टा नंबर–पांच रोड से पकड़ा गया है। तस्कर आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में ऑन डिमांड सप्लाई करते हैं। माल गाजियाबाद लाकर क्षेत्रवार अपने साथियों को देते हैं इसके बाद वह आगे उसकी सप्लाई करते हैं। आरोपियों की पहचान फरीद निवासी गोविंदपुरी मोदीनगर, सलीम निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर और गौरव वाल्मीकि निवासी नई बस्ती गाजियाबाद के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना गौरव चौधरी फरार है, जो गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव नगला फिरोजपुर का रहने वाला है।
एसपी सिटी ने बताया कि गाड़ी मालिक संतोष निवासी उस्मापुर, खुर्जा (बुलंदशहर) है। इसकी भी तलाश की जा रही है। बताया कि आरोपी के साथ कैंटर मालिक पर भी एनडीपीएस एक्ट में ही कार्रवाई की जाएगी। जिसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।
Discussion about this post