गाजियाबाद। नंदग्राम में बुधवार को एक शादी समारोह युवक ने खुद को आग लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है युवक 10-12 प्रतिशत झुलसा है और उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी संजय (28) मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है। संजय की हनुमानगढ़ में ही महिला से मुलाकात हुई थी। महिला के पति की मौत के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। संजय कुछ समय से दिल्ली में रह रहा है और महिला के स्वजन ने दूसरा विवाह तय कर दिया। महिला की बुधवार को शादी है। इसकी सूचना पाकर संजय नंदग्राम पहुंच गया और प्रेमिका की शादी देख खुद को आग लगा ली। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।