श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री की निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की वजह से जम्मू-कश्मीर में हिंसा की घटना बढ़ी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुफ्ती ने संवाददाताओं से कहा कि हमने कश्मीरी पंडितों के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाया है। 2016 में चरम अशांति के दौरान, कोई हत्या नहीं हुई थी, लेकिन कश्मीर फाइल्स फिल्म की वजह से फिर से हिंसा शुरू हो गई है। इसके अलावा, मुफ्ती ने ज्ञानवापी विवाद को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि ‘वे (केंद्र) हमारी सभी मस्जिदों के पीछे पड़े हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म की वजह से केंद्र शासित प्रदेश में हिंसा को बढ़ी है। उन्होंने आगे यह भी दावा किया कि उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू-कश्मीर में एक सुरक्षित वातावरण बनाया था।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे (केंद्र) वास्तविक विषयों से ध्यान हटाने के लिए हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पैदा कर रहे हैं और अब ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे हैं। वे हमारी सभी मस्जिदों के बाद हैं। हमारे भगवान जहां कहीं भी पूजा करते हैं, हमें उन सभी मस्जिदों की सूची दें जिन पर आप नजर रख रहे हैं।
Discussion about this post