अयोध्या। एमएनएस चीफ राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले विवाद ने अब गाने की शक्ल भी ले ली है। यूट्यूब पर एक गाना रिलीज किया गया है जिसका टाइटल है माफी मांगो राज ठाकरे। इस गाने को आवाज दी है महेश निर्मोही ने वहीं इस गाने को कवि योगेश दास शास्त्री ने लिखा है। गाने का संगीत बब्बन और विष्णु ने दिया है।
राज ठाकरे पांच जून को एक दिन के अयोध्या दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान राज ठाकरे राम जन्मभूमि पर भी जाएंगे। राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर जहां बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक और बीजेपी सांसद लल्लू सिंह राज ठाकरे का स्वागत कर रहे हैं। बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा- हम सब राम लला के भक्तों के भक्त हैं इसलिए हम राज ठाकरे का स्वागत करेंगे। हम भगवान राम से प्रार्थना करेंगे कि राज ठाकरे पर कृपा करें ताकि वो पीएम मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे सकें।
वहीं कैसरगंज इलाके से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा था कि अगर राज ठाकरे को अयोध्या आना है तो पहले वो हाथ जोड़कर सभी उत्तर भारतीयों से माफी मांगे।
गौरतलब है कि 2009 चुनाव से पहले राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर निशाना साधा था। इस दौरान कई उत्तर भारतीयों की महाराष्ट्र में पिटाई की गई थी जिससे काफी विवाद हुआ था। इसके बाद भी कई बार राज ठाकरे ने कई बार उत्तर भारतीय खास तौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की थी।
Discussion about this post