मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने दिवंगत बाला साहब ठाकरे का एक पुराना वीडियो साझा किया है। जिसमें शिवसेना के संस्थापक एक कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें लाउडस्पीकर उतारने की बात कहते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो में बाला साहब ठाकरे मराठी भाषा में बोल रहे हैं। बाल ठाकरे कह रहे हैं, ‘जिस दिन मेरी सरकार इस महाराष्ट्र राज्य में आएगी, उस दिन हम रास्ते पर नमाज पढ़ने नहीं देंगे। क्योंकि धर्म ऐसा होना चाहिए, जो राष्ट्र के विकास के बीच न आए… जहां हमारे हिंदू धर्म का उपद्रव होगा, तो मुझे आकर बताएं हम उसका बंदोबस्त करेंगे।’
मनसे प्रमख ने मंगलवार को लोगों से मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा चलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल 4 मई को अगर आप लाउडस्पीकर पर अजान सुनें, तो उस जगह पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाएं। तभी उन्हें लाउडस्पीकर के चलते होने वाली बाधा का एहसास होगा।’
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 4, 2022
राज ने अपने कजिन भाई और महाराष्ट्र के मुख्यंत्री उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाए। उन्होंने याद दिलाया कि बाल ठाकरे सभी लाउडस्पीकर को शांत कराना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘क्या आप इसे सुनने जा रहे हैं। या गैर-धार्मिक शरद पवार की बात मानेंगे, जो आपको सत्ता में बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है? महाराष्ट्र के लोगों को देखने दो कि क्या होने वाला है।’
राज ने अपने कजिन भाई और महाराष्ट्र के मुख्यंत्री उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाए। उन्होंने याद दिलाया कि बाल ठाकरे सभी लाउडस्पीकर को शांत कराना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘क्या आप इसे सुनने जा रहे हैं। या गैर-धार्मिक शरद पवार की बात मानेंगे, जो आपको सत्ता में बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है? महाराष्ट्र के लोगों को देखने दो कि क्या होने वाला है।’
Discussion about this post