क्रासिंग रिपब्लिक की GH7 सोसाइटी में सम्पन्न हुआ AOA का चुनाव

गाजियाबाद। डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश पर क्रासिंग रिपब्लिक की GH7 सोसाइटी में 5 साल से ज्यादा समय से लंबित AOA के चुनाव सम्पन्न हुए जिसके लिए डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ द्वारा सोसाइटी के चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में अभिषेक जैन मेरठ विकाश प्राधिकरण को नियुक्त किया गया था।

चुनाव अधिकारी द्वारा सोसाइटी चुनाव 1 मई 2022 को सम्पन्न करवाये गए जिसमे 529 मेंबर रैसिडेंट्स ने 27 कैंडिडेट्स के लिए जिसमे 3 टीम व 3 निर्दलीय उम्मीदवार के लिए वोट किया। 27 कैंडिडेट्स में से निवासियों द्वारा 10 कैंडिडेट्स को AOA बोर्ड मेंबर्स को चुना जाना था चुनाव में आई नई टीम परिवर्तन के सभी 10 कैंडिडेटस को निवासियों ने भारी बहुमत देकर बड़े अंतर से विजय बनाया।

सोसाइटी की 10 मेंबर वाली नई AOA में राम सिंह प्रेसिडेंट, अभिषेक राय वाइस प्रेसिडेंट, सुमित श्रीवास्तव जनरल सेकेट्री, अजय सारस्वत जॉइंट सेकेट्री, प्रहलाद सिंह ट्रेजरार, प्रगति शारदा जॉइंट ट्रेजरार बोर्ड मेंबर्स द्वारा सर्वसहमति से चुने गए तथा सुखविंदर संधू, शरद चंद्र माथुर, वीभू शंकर मिश्रा, दिबेदू भट्टाचार्य बोर्ड मेंबर्स रहेंगे।

Exit mobile version