नई दिल्ली। अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच चुके हैं। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीएम मोदी बर्लिन पहुंचने के बाद होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहले से ही मौजूद रहे। पीएम मोदी के पहुंचते ही होटल परिसर में भारत माता की जय के नारे सुनाई दिए। इस दौरान पीएम मोदी सभी भारतीयों से मिले। मुलाकात के दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों से भी गुफ्तगू की। एक छोटी बच्ची ने पीएम मोदी को उनकी एक तस्वीर भी भेंट की।
एक बच्चे से पीएम मोदी ने देशभक्ति गाना भी सुना। इस दौरान पीएम मोदी चुटकी बजाते हुए दिखे। भारतीय मूल के बच्चे से पीएम मोदी ने हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत हे वंदनीय भारत,अभिनंदनीय भारत जीवन सुमन चढ़ा कर,आराधना करेंगे तेरी जनम-जनम भर, हम वंदना करेंगे..गाना सुना। इसके बाद उन्होंने एक बच्ची को आटोग्रॉफ भी दिया।
PM @narendramodi met and extolled a very young boy in Berlin for singing an adorable song for his country – India@MEAIndia @GermanyinIndia#PMEuropeVisit @eoiberlin pic.twitter.com/sRR9ZWdYKR
— DD News (@DDNewslive) May 2, 2022
पीएम मोदी की झलक पाने के लिए 400 किमी का सफर तय करके बर्लिन पहुंचे भारतीय गौरांग कुटेजा ने कहा, उन्होंने भारतीय मूल के हम सभी का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। इसके अलावा, हम प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री के संबोधन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।
बता दें कि भारत का अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) केवल जर्मनी के साथ है, जो हर दो साल में आयोजित किया जाता है। छठे आईजीसी के बाद एक उच्च स्तरीय गोलमेज बैठक होगी जहां प्रधानमंत्री और चांसलर स्कोल्ज दोनों देशों के शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी जर्मनी में भारतीय प्रवासियों से भी बातचीत करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। तीन देशों की यात्रा से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में, प्रधान मंत्री ने कहा कि उनकी बर्लिन यात्रा चांसलर स्कोल्ज के साथ विस्तृत द्विपक्षीय चर्चा करने का अवसर होगी।
Discussion about this post