इंदिरापुरम। नोएडा के बाद अब इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित द वीकेंड वाइन मोर मॉडल शॉप के बाहर बाउंसर ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट के सीनियर एडवाइजर की पिटाई कर दी। बाउंसर ने ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने रविवार रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौतमबुद्धनगर निवासी आर्यन शर्मा ने बताया कि वह कुछ समय पहले तक वसुंधरा सेक्टर- 11 में परिवार के साथ रहते थे। यहां उनके कई दोस्त रहते हैं। शुक्रवार रात वह भाई भव्य भूषण, दोस्त अभिनव सिंह, उज्जवल कौल व विक्रम के साथ वसुंधरा में बीयर व शराब खरीदने पहुंचे थे। वह वसुंधरा सेक्टर-15 के द वीकेंड वाइन मोर मॉडल शॉप के बाहर पहुंचे। वहां शॉप बंद थी लेकिन कैंटीन खुली थी। सभी कैंटीन में बैठ गए। कुछ देर बाद बाहर निकले और जानने वाले बाउंसर को पैसे देकर बीयर व शराब लाने भेजा। वह इंतजार कर रहे थे।
थोड़ी देर में एक अन्य बाउंसर सामान लेकर आया। उसमें बीयर की एक केन कम मिली। उन्होंने बाउंसर से विरोध जताया तो वह गाली-गलौज करने लगा। बाउंसर का नाम मोंटी बताया गया है। कहासुनी के बीच विवाद बढ़ने पर बाउंसर ने उनके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। वह लहूलुहान हो गए। दोस्त ओर अन्य लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी।
घायल का आरोप है कि उन्होंने मौके से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वह प्रहलादगढ़ी पुलिस चौकी पहुंचे और वहां लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मॉडल शॉप के बाहर पहुंची और बिना सीसीटीवी फुटेज की जांच किए वापस चली गई। घायल ने पुलिस से दोबारा कार्रवाई की मांग की तो उन्हें चौकी से टरका दिया गया। देर शाम इस मामले की जानकारी इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्र को हुई। इसके बाद बाउंसर मोंटी के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
वहीं सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि मॉडल शॉप पर बाउंसर नहीं रहता है। युवक का कर्मचारी से विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।