मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में ईडी ने अभिनेत्री की 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर दी है।
जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर ने महंगे उपहार दिए थेl इसमें 56 लाख का घोडा और 36 लाख रुपए की चार बिल्लियां भी शामिल हैl जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिए महंगे उपहार ईडी को लौटाने की भी बात की थींl अब मामले में कार्यवाही करते हुए ईडी ने 7.27 करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क की हैl जैकलीन फर्नांडिस के अलावा सुकेश चंद्रशेखर ने कई अन्य एक्ट्रेस को भी महंगे उपहार दिए हैl इनमें नोरा फतेही का भी नाम शामिल हैl नोरा से भी ईडी पूछताछ कर चुकी हैl
सुकेश चंद्रशेखर की जेल में हुआ बदलाव, जानिए इस महाठग की कहानी
सुकेश ने यह भी दावा किया है कि वह जैकलीन के साथ रिलेशन में रहा है। उसके इस दावे की पुष्टि दोनों की कुछ तस्वीरें करती हैं। इनमें एक्ट्रेस और चंद्रशेखर बेहद करीब नजर आ रहे हैं। हालांकि, जैकलीन ने जांच एजेंसीज के सामने ऐसे किसी भी रिलेशन से इनकार किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि एक्ट्रेस से सुकेश ने तिहाड़ जेल में रहने के दौरान कई बार फोन पर बात की है। इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद ED की एक टीम तिहाड़ जेल का दौरा भी कर चुकी है।
सुकेश के साथ कनेक्शन को लेकर अभिनेत्री ने ईडी को कई जानकारियां दी थी। उन्होंने बताया था कि वह साल 2017 से सुकेश के संपर्क में हैं और ठग ने उन्हें बताया कि वह जयललिता के परिवार से है। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं। अगस्त 2020 में उसने मुझे कहा था कि वह सन टीवी का मालिक है और जयललिता के सियासी परिवार से है।’
Discussion about this post