गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर सेवायोजन कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने गुरुवार को विभाग के ही एक अन्य कर्मचारी से गाली-गलौज करने के बाद फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। कर्मचारी बाल-बाल बच गया इस बीच अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह से जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद अपनी कार से भाग रहे आरोपी का छह किमी तक पीछा कर कैंट पुलिस ने कूड़ाघाट के पास से उसे दबोच लिया।
इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि शाहपुर थानाक्षेत्र के बशारतपुर अशोक नगर निवासी बृजेश कुमार सिंह सेवायोजन कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। वह गुरुवार को नशे की हालत में दफ्तर पहुंचा और स्थापना लिपिक आनंद त्रिपाठी के साथ गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच उसने रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। आनंद बाल-बाल बच गए।
फायरिंग के बाद कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी सन्न रह गए। लोगों ने आनंद को बचाया पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस के आने की सूचना पर बृजेश कार से भागने लगा। कैंट पुलिस ने करीब छह किमी पीछा कर कूड़ाघाट से उसे गिरफ्तार कर लिया।
सहायक निदेशक सेवायोजन रास बिहारी चतुर्वेदी की तहरीर पर कैंट पुलिस ने मारपीट, हत्या का प्रयास और धमकी की धारा में केस दर्ज कर आरोपित बृजेश को कूड़ाघाट एम्स के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिवाल्वर तथा पांच कारतूस और मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया।
Discussion about this post