गाजियाबाद। गाजियाबाद के युवाओं में वाहनों पर स्टंट की खुमारी अक्सर देखने को मिल जाती है ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। अब गाजियाबाद की वेव सिटी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुजुर्ग ‘चाचा’ पल्सर बाइक से स्टंट करता देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 26500 रूपये का चालान काटा है।
वायरल वीडियो गाजियाबाद के वेव सिटी का है। यह लोकेशन रील बनाने के लिए यूथ के बीच काफी पॉपुलर है और अब चाचा भी यहां अपने अंदाज दिखाते नजर आ रहे हैं। अंदाज भी कोई ऐसा-वैसा नहीं बिल्कुल रोहित शेट्टी टाइप का। चाचा का आप लुक देखिए उन्होंने बाइक स्टंट के लिए कोई स्पोर्टी नहीं बल्कि सिंपल इंडियन लुक चुना। वह पायजामा और शर्ट पहने ये स्टंट करते दिखे। जरा सोचिए कि बाइक का बैलेंस जरा भी इधर-उधर होता तो क्या से क्या हो सकता था। एक छोटी सी हलचल पर भी इन्हें जान से हाथ धोना पड़ सकता था।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जांच कराई तो पल्सर बाइक अभिनव कुमार के नाम पर निकली। इस बाइक का पुलिस ने 26500 हजार का ऑनलाइन चालान काट दिया है। हालाँकि सिर्फ चालान काटकर ऐसे स्टंटबाज लोगों को सबक सिखाना काफी नहीं लगता क्योंकि चालान की कार्रवाई के बावजूद भी इस तरह के वीडियो लगातार सामने आते हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने बीते माह मार्च में कार्रवाई की थी जिसमे मोटरसाइकिल पर चार युवकों के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने चौथे युवक को साइड से पकड़ कर बाइक चलाई थी। इनके खिलाफ कड़ी और सख्त कार्रवाई की जरूरत होती है क्योंकि ये न केवल अपनी बल्कि अपने आस-पास सड़क पर चल रहे लोगों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।