गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने कनावनी पुस्ता रोड पर नाले के पास मिले युवक की हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उसके ही सगे भाई ने सम्पत्ति हथियाने के लिए की थी। उसने मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर उसी के एक सीन की तरह बाइक चला रहे छोटे भाई के गले के पास पंक्चर बनाने का सुआ घोंप कर मारा था। पुलिस ने सुआ और बाइक भी बरामद कर ली है।
विजय नगर के शिवपुरी निवासी अंकुर पाल का शव कनावनी में नाले के पास मिला था।तलाशी लेने पर उसके जेब से मोबाइल मिला है जिससे उसकी पहचान हुई। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने अंकुरपाल डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था। उसके सगे बड़े भाई तेजपाल ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस मामले की छानबीन शुरू की गई तो तेजपाल पर शक की सुई घूमी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, सर्विलांस व अन्य माध्यमों से साक्ष्य जुटाए गए। तेजपाल के खिलाफ साक्ष्य मिले। मंगलवार को उसे कनावनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने भाई की हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी बताया कि विजय नगर में पैतृक मकान, गोविंदपुरम व नोएडा में एक-एक प्लाट है। इन संपत्तियों के बंटवारे की बात चल रही थी। वह सभी पैतृक संपत्ति हथियाना चाहता था। इसको लेकर उसकी कई बार छोटे भाई अंकुर से कहासुनी हुई थी।
संपत्ति हथियाने के लिए उसने अंकुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत उसे कनावनी की झाड़ियों की ओर लाया। अंकुर बाइक चला रहा था। झाड़ियों के रास्ते में बाइक धीमी हुई। उसी समय उसने पंक्चर बनाने का सुआ पीछे से उसके गले के पास घोंप दिया। दोनों लड़खड़ा के गिर गए। उसने अंकुर को घसीट कर झाड़ियों में फेंक दिया। बाइक और उसका हेलमेट पहनकर नोएडा चला गया।
आनलाइन मंगवाया था सुआ
पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि तेजपाल स्कूटी से चलता है। ट्यूबलेस टायर में पंक्चर बनाने के लिए उसने आनलाइन सुआ मंगवाया था। उसने मिर्जापुर वेब सीरीज देखी थी। उसके एक सीन में गोलू नामक महिला किरदार ने एक पुलिसकर्मी के सीने में सुआ घोंपकर हत्या की थी। तेजपाल ने उसी सीन की भांति अंकुर की हत्या करने की योजना बनाई और अंजाम भी दे दिया।