गाजियाबाद में 3 ट्रांसफार्मर में लगी आग, पावर सप्लाई कट होने से लोग परेशान

गाजियाबाद। खोड़ा इलाके में मंगलवार सुबह दो ट्रांसफार्मरों में अचानक आग लग गई। साथ ही विजयनगर क्षेत्र बागू के एक ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई। माना जा रहा है कि अचानक आई आंधी से ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ था, इस वजह से आग लगी होगी। तेज हवाओं की वजह से पूरी रात बिजली कटौती हुई।

खोड़ा में दो ट्रांसफार्मरों में लगी आग इतनी भीषण थी कि दो घर चपेट में आ गए। समय रहते दोनों घरों के करीब 10 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इन घरों के दरवाजे समेत हजारों रुपए का सामान जल गया। इसके चलते पूरे इलाके की बिजली सप्लाई काट दी गई। माना जा रहा है कि ओवरलोड होने के चलते ट्रांसफार्मरों में आग लगी है।

इससे पहले सोमवार को देर रात विजयनगर क्षेत्र के बागू स्थित ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर बाइपास चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौजूद आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जिसके बाद से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि देर रात आंधी आई जिसके बाद अचानक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

सोमवार रात आंधी की वजह से गाजियाबाद के ज्यादातर हिस्सों में पॉवर कट की दिक्कत रही। पॉवर कॉरपोरेशन के पास पूरी रात में तीन सौ ज्यादा शिकायतें आईं। गर्मी से बेहाल लोगों को तेज हवा से राहत जरुर मिली लेकिन पूरी रात बिजली कटौती होती रही।

Exit mobile version