मुंबई। सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को आखिरकार जेल भेज दिया गया है।दोनों को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जो भी उनकी पार्टी के धैर्य की परीक्षा लेगा उसे जमीन में 20 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा।
राउत ने कहा कि शिवसेना और मातोश्री से दूर रहो या परिणाम भुगतो। उन्होंने कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि शिवसेना और मातोश्री से न उलझें, आपको 20 फीट गहरा गाड़ दिया जाएगा। मैं यह कैमरा के सामने कह रहा हूं, शिवसेना के सब्र का इम्तिहान मत लो।’ उन्होंने कहा कि दूसरे सियासी दलों की तरफ से राणा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
संजय राउत ने कहा कि वो लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं। महाराष्ट्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। संजय राउत ने कहा कि अगर कोई बाहर से आकर मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ करने और हमारे आवास में घुसने का प्रयास करते हैं तो हमें भी उसी भाषा में उत्तर देने का अधिकार है।
दरअसल, नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था। उनके इस ऐलान के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने शनिवार (23 अप्रैल 2022) की सुबह नवनीत राणा के घर के बाहर खूब हंगामा किया। भारी संख्या में कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए। दिनभर चली घमासान के बाद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार को दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन यानी 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब उनकी बेल पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को बायकुला जेल भेजा गया है जबकि उनके पति और विधायक रवि राणा को पुलिस ने तलोजा जेल भेज दिया है। रवि राणा को पुलिस पहले ऑर्थर रोड जेल ले गई, वहां से उन्हें तलोजा जेल ले जाया गया है।
Discussion about this post