आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते आरसीबी की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है और इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। कभी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प कहे जाने वाले दिनेश कार्तिक ने अपनी तकलीफों से हारकर आत्महत्या करने की भी सोची थी और उन्हें लगने लगा था कि दुनिया बहुत जालिम है।
साल 2007 में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी लेकिन शादी के बाद निकिता का अफेयर दिनेश कार्तिक के ही अभिन्न मित्र और क्रिकेटर मुरली विजय से चलने लगा। इस बात से अंजान कार्तिक उस वक्त टीम इंडिया के लिए भी खेलते थे और अच्छा परफार्म कर रहे थे लेकिन जब निकिता ने उन्हें एक दिन ये बताया कि वो मुरली के बच्चे की मां बनने वाली हैं और अब वो उनसे तलाक लेना चाहती हैं तो दिनेश के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई।
दोनों के बीच तलाक के बाद निकिता मुरली विजय के साथ रहने लगीं। मुरली IPL में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करने लगे। वे लगातार रन बना रहे थे। उनका चयन टीम इंडिया के लिए भी हुआ। वहीं, कार्तिक का प्रदर्शन लगातार गिरने लगा। वे टीम से बाहर कर दिए गए। खराब फॉर्म के कारण तमिलनाडु की टीम की कप्तानी उनसे छीन कर मुरली विजय को दे दी गई। कार्तिक डिप्रेशन में चले गए। वो अपनी जिंदगी से इतने परेशान हो गए कि सुसाइड करने की सोचने लगे। IPL में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे।
ट्रेनर की जिद ने बदली जिंदगी
कार्तिक ने अपनी ट्रेनिंग तक छोड़ दी थी। उन्होंने जिम जाना भी बंद कर दिया था। उनके ट्रेनर को चिंता हुई और वे उनके घर गए। उनका घर अस्त व्यस्त था और कार्तिक बड़ी डाढ़ी के साथ किनारे बैठे हुए थे। उनके ट्रेनर ने उनसे दोबारा जिम शुरू करने को कहा, जहां वो स्कॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को भी ट्रेनिंग दे रहे थे। जिम में कार्तिक की मुलाकात दीपिका से हुई और उनकी जिंदगी बदल गई। दीपिका ट्रेनर के साथ मिलकर कार्तिक से बात करने लगीं और डिप्रेशन से बाहर आने में उनकी मदद की।
दीपिका और दिनेश की अच्छी दोस्ती हो गई। कार्तिक नेट्स पर दोबारा अभ्यास करने लगे और घरेलू मैचों में भी रन बनाने लगे। दीपिका का साथ मिलने के बाद कार्तिक पुरानी लय में लौट आए और फिर से उनके बल्ले से रन निकलने लगे। कुछ दिन बाद उन्होंने दीपिका से शादी की, भारत की वनडे टीम में फिर से उनका चयन हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी उन्हें दे दी गई। कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने अच्छा खेल दिखाया, हालांकि वो अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए और एक खराब सीजन के बाद बीच में ही उनकी जगह मॉर्गन को केकेआर का कप्तान बना दिया गया। इस समय कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सिर्फ आईपीएल खेलने के बारे में सोच रहे थे।
कार्तिक के जीवन मे फिर से मुश्किलें आईं लेकिन इस बार भी दीपिका उनके साथ थीं। दीपिका प्रेगनेंट हुईं और उन्होंने भी खेलना बंद कर दिया। उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। कार्तिक ने भी खेलना बंद कर दिया और वे कॉमेंट्री करने लगे और इस फील्ड में भी वह पूरी तरह छा गए।
घर खरीदने के लिए फिर से मेहनत की
दिनेश कार्तिक का सपना था कि वो पोएस गार्डन में एक घर खरीदें लेकिन यह काफी महंगा था। दीपिका ने मां बनने के बाद कहा कि वो दोनों फिर से मेहनत करेंगे और जमकर खेलेंगे पैसा कमाएंगे और घर खरीदेंगे। दीपिका ने भी मां बनने के बाद स्कॉश खेलना शुरू किया और कार्तिक फिर से ट्रेनिंग में लग गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ख्याल छोड़ दिया। धोनी चाहते थे कि कार्तिक को मेगा ऑक्शन में चेन्नई की टीम खरीदे ताकि उनके जाने के बाद टीम के पास बेहतरीन विकेटकीपर और फिनिशर हो लेकिन बैंगलोर ने उन्हें खरीद लिया।
अब आईपीएल 2022 में कमाल की बल्लेबाजी कर कार्तिक ने अपने दूसरे सपने को भी पंख लगा दिए हैं। आईपीएल से पहले उन्होंने कहा था कि वो टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेलना चाहते हैं और अब उनका सपना सच भी हो सकता है।
Discussion about this post