अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस नेता और वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे गिरफ्तार किया।
जिग्नेश मेवाणी को पीएम मोदी के खिलाफ किए गए उनके ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कथित तौर पर कुछ ट्वीट्स किए थे और “गोडसे” का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में सांप्रदायिक झड़पों के खिलाफ शांति और सद्भाव की अपील करने को कहा था। मेवाणी के समर्थकों का कहना है कि असम पुलिस ने अपने यहां दर्ज किसी मामले में मेवाणी को गिरफ्तार किया है। समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी।
जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी की खबर से सियासी सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है। इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस के एक बड़े दलित नेता को अन्य राज्य की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से सियासी हलचल मचने के आसार हैं।
Discussion about this post