दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘नफरत के बुलडोजर बंद करने’ वाले बयान का जवाब दिया। राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार करते संवाददाता सम्मेलन के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी खुद नफरत की राजनीति के बीज बोते हैं।
जहांगीरपुरी के हिंसाग्रस्त इलाके में बुलडोजर चलाए जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत के पास सिर्फ आठ दिनों के कोयले का भंडार शेष है। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी सरकार ‘नफरत के बुलडोजर चलाना बंद करे और पॉवर प्लांट को शुरू करे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के बाद एमसीडी की कार्वाई पर रोक लगा दी है। जिसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोक दिया गया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा कि आठ साल की बड़ी चर्चा के परिणामस्वरूप भारत के पास केवल आठ दिनों का कोयला भंडार है। मोदी जी, मुद्रास्फीति की दर कम हो रही है। बिजली कटौती छोटे उद्योगों को कुचल देगी, जिससे अधिक रोजगार का नुकसान होगा। नफरत के बुलडोजर बंद करें और बिजली संयंत्रों को चालू करें।”
वहीं अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसका अपना इतिहास अपने आप में भ्रष्टाचार और दंगों का सबूत है, आप उससे ऐसे बयानों की ही उम्मीद कर सकते हैं। वह नफरत के बीज बो रहे हैं, वह देश का भला नहीं कर रहे हैं। वह केवल ‘देश की छवि’ खराब कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी पर भी साधा निशाना
वहीं अनुराग ठाकुर से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को ‘गुंडों की पार्टी’ कहा है तो उसपर केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘वे क्या कहते और करते हैं, यह उन पर सवाल खड़ा करता है। जो सत्ता में रहने के लिए आतंकवादियों से समझौता करते हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।’
Discussion about this post