अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म ‘अंधा कानून’ और हिंदी सिनेमा की मशहूर बायोपिक ‘नाचे मयूरी’ बनाने वाले निर्देशक टी रामा राव का चेन्नई में निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में टी रामा राव ने आखिरी सांस ली।
84 साल की उम्र में टी रामा राव ने चेन्नई में आखिरी सांस ली। काफी समय से उन्हें उम्र संबंधी बीमारियां थीं और हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार तड़के अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। उनके परिवार ने बयान जारी कर टी रामा राव के निधन की जानकारी दी है। टी रामा राव का अंतिम संस्कार बुधवार शाम चेन्नई में होगा।
टी रामा राव हिंदी और तेलुगू सिनेमा का जाना माना नाम थे। उन्होंने साल 1966 से लेकर 2000 तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया। टी रामा राव तेलुगू, तमिल और हिंदी फिल्म उद्योगों में कई प्रमुख अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर श्रीदेवी तक, एनटीआर से लेकर एएनआर तक वह भारत के कई टॉप स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में जुदाई, मांग भरो सजना, एक ही भूल, अंधा कानून, इंकलाब, ये तो कमाल हो गया, जॉन जानी जनार्दन, नसीब अपना अपना, नाचे मयूरी, बुलंदी शामिल हैं।
रजीनकांत को किया बॉलीवुड में लॉन्च
साल 1979 में पहली बार टी रामा राव ने बॉलीवुड के लिए पहली फिल्म निर्माण किया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, धर्मेंद्र, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर से लेकर गोविंदा तक कई बड़े सितारों संग काम किया है। तमिल सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजीनकांत को उन्होंने ही फिल्म ‘अंधा कानून’ के जरिए बॉलीवु़ड में लॉन्च किया था।
Discussion about this post