एनसीआर के हुनरबाज सीजन-2 का किया गया आयोजन

गाजियाबाद। चार्म्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गायन, वादन और नृत्य प्रतियोगिता, एनसीआर के हुनरबाज़-2022 सीज़न -2 का आयोजन किया गया, जिसका अवधारणा और प्रबंधन स्वर सागर ग्रुप द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि डॉ तपन कुमार नायक रहे।

गौरव शर्मा ने बताया कि सब-जूनियर वर्ग (4-8 वर्ष) गायन में प्रिशा मनचंदा प्रथम व एकाक्ष शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे व जूनियर वर्ग (8-16 वर्ष) में वंशिका बजाज प्रथम, अथर्व बरतवाल द्वितीय व कृतिका भाटिया तृतीय स्थान पर रहे इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग (16+ वर्ष) में सिमरन सिन्हा प्रथम, निहारिका कनौजिया द्वितीय व प्रीति रानी तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार वादन संगीत सब-जूनियर वर्ग (4-8 वर्ष) में अविका सिन्हा प्रथम व स्विकराइटी बाजोरिया द्वितीय स्थान पर रहे व जूनियर वर्ग (8-16 वर्ष) में ध्वनि शर्मा प्रथम, एम साई श्रवण द्वितीय व वर्तिका मुखर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं नृत्य सब-जूनियर वर्ग (4-8 वर्ष) में एकांशी त्यागी प्रथम, आरुष देशवाल द्वितीय व प्रिशाल भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे व जूनियर वर्ग (8-16 वर्ष) में कशिश मखीजा प्रथम, वान्या त्यागी द्वितीय व अदिति वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में चार्म्स ग्रुप के डायरेक्टर अनीता सिंघल, संचित सिंघल, परियोजना प्रमुख राकेश कुमार झा, स्वर सागर ग्रुप के गौरव शर्मा, निवेदिता शर्मा, अंजन, प्रीति, अवनीश व राहुल एवं एनसीआर के हुनरबाज के निर्णायक गायन व वादन संगीत में डॉ. भावना शर्मा व शिल्पी गुप्ता एवं नृत्य में शिखा शर्मा व विप्लव खुराना आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version