श्रीनगर। कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए सेना के ऑपरेशन्स जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली, जहां शोपियां में 4 आतंकी ढेर कर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिस पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। जवानों को अपने पास आता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में अब तक 4 आतंकी मारे गए हैं, जबकि बाकी के आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
बुधवार को हुई थी बड़ी वारदात
आपको बता दें कि बुधवार शाम को कश्मीर के कुलगाम जिले के पोम्बे कमप्रीम इलाके में आतंकियों ने सतीश कुमार सिंह को गोली मार दी। बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक शख्स पेशे से ड्राइवर था। बुधवार को आतंकियों ने घात लगाकर उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मिला धमकी भरा खत
बारामुला जिले में कश्मीरी पंडितों को एक कथित धमकी भरा खत मिला है। इस खत में कश्मीर में रह रहे पंडितो को घाटी छोड़ देने नहीं तो इसके परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस चिट्ठी को लश्कर-ए इस्लाम की ओर से ‘काफिरों को पत्र’ कहा गया है। इस चिट्ठी में किसी तारीख का जिक्र नहीं है और ये प्रिंट किया गया है। पत्र में कहा गया है कि या तो कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़नी होगी, अगर वो यहां रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। पत्र में कहा गया है कि कश्मीरी पंडितों के साथ-साथ उनके हमदर्दों को भी नरक में भेज दिया जाएगा। कोई सरकार उनको नहीं बचा पाएगी।
एलओसी के पार बड़ी संख्या में आतंकी
एलओसी के ज्यादातर इलाके ऊंची पहाड़ियों पर हैं, जहां नवंबर से ही भारी बर्फबारी होने लगती है। इस वजह से घुसपैठ के पारंपरिक रास्ते बंद हो जाते हैं। अब बर्फ पिघल रही है, जिस वजह से पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ करवाने की फिराक में हैं। सूत्रों के मुताबिक सीमा पार लांचिंग पैड्स पर 300 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं। वो घाटी में घुसपैठ का मौका खोज रहे। हालांकि हालात से निपटने के लिए बीएसएफ और भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है।
Discussion about this post