श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में बुधवार के दिन इस्लामिक आतंकवादियों ने पेशे से ड्राइवर सतीश सिंह नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के साथ ही आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीर की दीवारों पर पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं। इन पोस्टर में हिंदुओ को कश्मीर छोड़ने की धमकी दी गयी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे ड्राइवर पर हमला हुआ। उनके सीने और सिर पर गोली लगी। कुलगाम जिले के कुछ हिस्सों में राजपूत परिवार रहते हैं। सतीश भी राजपूत परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं। ये वो राजपूत परिवार हैं जिन्होंने कश्मीर से कभी पलायन नहीं किया। ये लोग सामान्यत: व्यापार से जुड़े लोग हैं। कश्मीर घाटी में आतंकियों ने 11 दिन में छठे कश्मीरी हिंदू को मार डाला। आतंकी कश्मीरी हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं।
इसके साथ ही आतंकियों ने कश्मीर में हिंदुओ और गैरकश्मीरी को घाटी छोड़ने की धमकी वाले पोस्टर चिपकाए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले पर सूचना दी गई है. हमने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। हम पत्र की विश्वसनीयता और प्रमाणिकता की जांच कर रहे।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना की निंदी की है। उन्होने कहा कि जो भी आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उसे बख्सा नहीं जाएगी। मनोज सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं कुलगाम के आम नागरिक सतीश कुमार सिंह के ऊपर हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जो भी आतंकी इस कायराना हमले को अजाम दिया है।उसे बख्सा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा।
Discussion about this post