गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में झुग्गियों में सोमवार को दोपहर भीषण आग लग गई। इस झुग्गी बस्ती के पास में ही एक गौशाला भी है। आग की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में कई गाएं भी आ गईं हैं। कई गायों की जलकर दर्दनाक मौत भी हो गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हादसा इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी में हुआ। यहाँ अचानक झुग्गियों में आग लग गयी। आग लग जाने से वहां भगदड़ मच गई। हिंडन नदी के किनारे की झुग्गियों में लगी इस भीषण आग फैलते हुए नजदीक में ही बनी एक गोशाला तक भी पहुंच गई। गोशाला संचालक ने बताया कि उसकी गोशाला में सैकड़ों गाएं हैं, जो आग की जद में आ गई हैं। आग की चपेट में कई गाएं भी आ गईं हैं। कई गायों की जलकर दर्दनाक मौत भी हो गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी है। मगर माना जा रहा है कि कूड़े के ढेर में चिंगारी लगने की वजह से आग लगी थी।
Discussion about this post