गाजियाबाद। गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में शनिवार दोपहर एक महिला की घर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। महिला छत पर सूखे कपड़े उठाने गई थी।
मूल रूप से हाथरस निवासी विजेंद्र गाजियाबाद में गाड़ी चलाता है। वह 24 वर्षीय पत्नी प्रीति के साथ खोड़ा थाना क्षेत्र की सुभाष पार्क कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहता है। विजेंद्र शनिवार सुबह काम पर निकल गया था। दोपहर में प्रीति तीसरी मंजिल पर सूख रहे कपड़ों को उतारने के लिए गई। इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे आ गिरी। लहूलुहान प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई।
खोड़ा थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुशवाहा ने बताया, एक महिला के छत से गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस मौके पर गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल सुसाइड या हत्या जैसी कोई बात नहीं दिख रही। प्रथम दृष्ट्या यह हादसा प्रतीत हो रहा है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि प्रीति को अचानक अटैक आया और वह नीचे गिर गई।
Discussion about this post