कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने अपने देश की मौजूदा स्थिति को लेकरचिंता जाहिर की है। पूर्व क्रिकेटर ने भारत को बड़ा भाई बताया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के पड़ोसी और बड़े भाई के रूप में भारत ने हमेशा हमारी मदद की है। हम भारत सरकार और पीएम मोदी के आभारी हैं।
सनथ जयसूर्या ने कहा कि बतौर पड़ोसी भारत हमारा बड़ा भाई है। भारत ने हमेशा हमारी मदद की है। हम भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमारे लिए जीवन चला पाना बहुत मुश्किल है। लोगों मूलभूत चीजों की किल्लत का सामना कर रहे हैं, उन्हें पता है कि इन चीजों के बिना चल नहीं सकता है, लिहाजा वह सड़क पर उतर गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने अब श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है। लोग इस तरह से जीवन नहीं चला सकते हैं, जिसकी वजह से लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। देश मे सामान गैस, बिजली, की किल्लत है। लोग श्रीलंका की सरकार को यह दिखाना चाहते हैं कि वह मुश्किलों को झेल रहे हैं। डीजल, गैस और मिल्क पाउडर के लिए 3-4 किलोमीटर की लंबी लाइनें लग रही हैं। यह वास्तव में दुखद है। स्थिति को ठीक नहीं किया गया तो ये आपदा में बदल जाएगी।
बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक संकट की वजह से देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की सरकार अल्पमत में आ गई है। आर्थिक संकट को देखते हुए श्रीलंका ने आपातकाल का ऐलान किया था, हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया गया. आपातकाल खत्म होने के बाद पहली बार संसद का सत्र बुलाया गया, लेकिन इसमे सरकार के कई सहयोगी नहीं आए। श्रीलंका में संसद के कुल सदस्यों की संख्या 225 है, ऐसे में बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा चाहिए । लेकिन सरकार से 41 लोगों ने समर्थन वापस ले लिया है।