कोलकाता। दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ जबसे रिलीज हुई है, इसके गाने और डायलाग्स पर रील्स बनाने की बाढ़ आ गई है। इसके गानों के हुक स्टेप्स पर लोग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। हर कोई इस फिल्म के गाने और डायलाग्स पर रील्स बनाकर इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहा है। इसमें खासकर पुष्पा के फेमस डायलाग ‘मैं झुकेगा नहीं’ का खुमार इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रहा है। अब रील से रिएलिटी तक पहुंची इस फिल्म का असर बंगाल में 10वीं बोर्ड (माध्यमिक) की परीक्षा के उत्तर पुस्तिका तक में देखने को मिला है।
एक छात्र ने पूरी उत्तर पुस्तिका में- ‘मैं झुकेगा नहीं, का डायलाग की तर्ज पर लिख दिया ‘पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं। यह देखकर उत्तर पुस्तिका की जांच करने वाले शिक्षक भी आवाक रह गए और तेजी से यह वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक, ये मामला पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है।
राज्य में माध्यमिक परीक्षा संपन्न हुए काफी समय हो गया है। अब उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का काम चल रहा है। उत्तर पुस्तिका में ‘पुष्पा, पुष्पा राज बड़े अक्षरों में लिखा है। फिर छात्र ने जो लिखा, उसे देखकर शिक्षक चौंक गए। पुष्पा, पुष्पा राज ..अपुन लिखेगा नहीं… सफेद पन्ने पर लिखा है।
छात्र के लिखने के अंदाज से साफ है कि वह कोई जवाब नहीं लिखेगा हालांकि यह देखना मजेदार है, लेकिन यह बहुत निराशाजनक है। कोरोना वायरस के चलते दो साल बाद माध्यमिक परीक्षा हुई है और देखा जाए तो उसमें छात्र ने इस तरह का जवाब लिखकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
बता दें कि साउथ सिनेमा की फिल्में अब सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि इनका जादू अन्य भाषा के लोगों पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म को पुष्पा ने साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म के डायलाग और गाने इंटरनेट मीडिया पर छाए हुए हैं। विदेशों में भी फिल्म ने खूब कमाई की है। कई विदेशी लोगों ने भी इसके डायलाग्स और गानों पर खूब वीडियोज बनाए हैं।