गाजियाबाद: हाईवे के बीच कार की छत पर डांस का वीडियो वायरल, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 20 हजार का चालान

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से युवकों द्वारा बीच हाईवे में गाड़ी छत पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने किया कार का 20 हजार रुपये का चालान किया है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवकों ने अपनी कार को हाईवे के बीचों बीच रोक रखा है और कार की छत पर खड़े होकर नाच रहे हैं, आसपास गाड़ियां वहां से तेजी से गुजर रही हैं लेकिन इन युवकों को इससे कोई फर्क पड़ता। वे अपनी ही मस्ती में नाचते रहे। जब उन्हें लगता है कि कोई उनका वीडियो बना रहा है तो वे गाड़ी से उतर कर वहां से जाने लगते हैं, कार में कुल 5 से 6 लोग सवार थे।

नेशनल हाईवे-9 बहुत ही व्यस्त रहने वाला हाईवे है और इन युवकों की इस लापरवाही से गंभीर हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, कार की छत पर नाचते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने किया कार का 20 हजार रुपये का चालान किया।

Exit mobile version