कैंसर चैरिटेबल सोसायटी की वार्षिक आम सभा संपन्न, भावी योजनाओं पर हुई चर्चा

गाजियाबाद। कैंसर मरीजों की पहचान व इलाज को समर्पित कैंसर चैरिटेबल सोसायटी की वार्षिक आम सभा का आयोजन बीते रविवार किया गया। दुहाई स्थित श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में आयोजित इस सभा में गाजियाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

डॉ. त्यागी ने सोसायटी की उद्देश्यपूर्ण गतिविधियों की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों से ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य अभियानों मेें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सोसायटी महासचिव अनिल गुप्ता द्वारा मंच संचालन किया गया। जबकि आगत अतिथियों का अभिवादन चेयरमैन के.के. भटनागर द्वारा किया गया। कोषाध्यक्ष सीए एम.सी. गर्ग द्वारा संस्था का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा महासचिव अनिल गुप्ता एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. ऋषि गुप्ता द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं व आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।

संस्था के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन डॉ. आर.के. पोद्दार द्वारा संस्था का परिचय दिया गया। इस मौके पर उपस्थित आशीष त्यागी, एसोमैक मशीन्स लि., मुकेश गुप्ता, रोडेक फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि., प्रताप सिंह अल्का फोर्जिंग्स, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, सुन्दरदीप एजुकेशनल ग्रुप, दर्शन लाल मित्रा, बिनानी सीमेंट, समाजसेवी अजय कुमार जिंदल, उद्यमी एवं समाजसेवी राजीव अग्रवाल, मदन पांचाल, वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण आदि दान दाताओं एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. सुनील त्यागी द्वारा स्मारिका का विमोचन एवं कवि केसरी मिश्र द्वारा काव्य पाठ आकर्षण के केन्द्र रहे। इस दौरान श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के पूर्व महासचिव एवं फिजीशियन डॉ. सुभाष अग्रवाल ने सभा में पधारे सभी अतिथियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

Exit mobile version