गाजियाबाद। विजयनगर के मिर्जापुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक नाले की खुदाई के दौरान स्कूल की दीवार गिरने से पांच मजदूर उसके मलवे में दब गिए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक, रात 2.30 बजे थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में डीएवी पब्लिक स्कूल के पास सड़क किनारे नगर निगम के द्वारा सीवर बनाने का कार्य रात्रि में चल रहा था। उसी वक्त पुलिस को सूचना मिली कि स्कूल की दीवार गिर गई है, जिसमे 5 मजदूर दब गए गए। स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रेगड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे पांचों मजदूरों को निकालकर MMG हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। इन पाचों में से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान मुनकेश मोशीन, अहजाज और तौकिर के रूप में हुई है, सभी बिहार के रहने वाले थे वहीं, सिराजुद्दीन और शाहबीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है ये दोनों भी बिहार के अररिया जिले के हैं।