इस्लामाबाद। भारत के पड़ोसी मुल्क में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है वहां सत्ता परिवर्तन के लिए उबाल मार रही है और पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी हो रही है, इन झंझावतों के बीच इमरान खान खासे परेशान हैं और इस संकट से निपटने की कवायद में लगे हैं।
इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है जो खासी सुर्खियां बटोर रहा है, इस वीडियो में वो भारत की विदेश नीति को सराहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पॉलिसी आजाद है, भारत की विदेश नीति वहां के लोगों के हित में है, उन्होंने आगे कहा कि भारत की विदेश नीति किसी के दबाव में नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान की पॉलिसी की दाद देता हूं।
बागी सांसदों को इमरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘आप सार्वजनिक समारोहों में शामिल नहीं हो पाएंगे और कोई भी आपके बच्चों से शादी नहीं करेगा जब वे बड़े होंगे।’ खान ने कहा कि हम सभी गलतियां करते हैं। अल्लाह भी अपने दासों को माफ कर देता है, लेकिन अल्लाह के लिए इतनी बड़ी गलती मत करो, अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचो।
I salute India for pursuing an independent foreign policy always, today India is an ally of USA and Russia at the same time: PM Imran Khan pic.twitter.com/hJZcfMQRan
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 20, 2022
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने शनिवार को अपने असंतुष्ट सांसदों को कथित दलबदल को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही उनसे 26 मार्च तक स्पष्टीकरण देने का कहा गया कि क्यों नहीं उन्हें दल-बदलु घोषित किया जाए और नेशनल असेंबली की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाए।
पाकिस्तान में विपक्षी दलों द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से से पहले सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के करीब दो दर्जन सांसदों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं।
हालांकि, इमरान खान नीत सरकार ने विपक्षी दलों पर सांसदों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। नोटिस में कहा गया है, ‘आप इस कारण बताओ नोटिस का जवाब दे सकते हैं और शनिवार, 26 मार्च, 2022 को दोपहर 2 बजे या उससे पहले श्री इमरान खान के समक्ष व्यक्तिगत रूप पेश हो सकते हैं।’
Discussion about this post