मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब ये फिल्म बन रही होगी, तब किसी ने भी शायद सोचा नहीं होगा कि ये पूरे देश को झकझोर कर रख देगी। इसने उन लोगों के दर्द को बयां किया है, जो सालों से उनके जहन में बसा हुआ था। उस टीस को छुआ है, जो उन कश्मीरी पंडितों के मन में रह-रहकर उठती होगी। हालाँकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा जा रहा है कि इसे सीबीएफसी ने बिना किसी कट के पास कर दिया था और विवेक अग्निहोत्री खुद बोर्ड का हिस्सा थे। हालांकि, विवेक अग्निहोत्री ने इन आरोपों का खंडन किया है।
फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसे सीबीएफसी ने बिना किसी कट के पास कर दिया था और विवेक अग्निहोत्री खुद बोर्ड का हिस्सा थे। हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने इन आरोपों का खंडन किया है। इसका खंडन करते हुए आज रविवार को विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा कि कृपया फिल्म को लेकर झूठ फैलाना बंद करें। एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया था और इसमें सात कट लगाए थे।
फिल्म डायरेक्टर ने ट्वीट कर कहा, ‘कृपया हमेशा की तरह गलत खबर फैलाना बंद करें। एक ब्रेक लें। कम से कम मृतकों का सम्मान करें।’ रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ‘हिंदू’ और ‘पंडित’ जैसे शब्दों को अपशब्दों से जोड़कर हटा दिया गया था। इसके अलावा बोर्ड ने विश्वविद्यालय का नाम बदलकर जेएनयू से एएनयू कर दिया था।
गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों द्वारा कश्मीर विद्रोह के दौरान सही गई क्रूरता की सच्ची कहानी बया करती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, भाषा सुंबली, श्रद्धा पंडित, चिन्मय मांडलेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। जी स्टूडियोज, आई एम बुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने किया है।
बता दें विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। कमाई के मामले में फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मात्र एक हफ्ते में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और सोमवार तक इसके 175 करोड़ के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है।
Discussion about this post