नई दिल्ली। पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद अब इन राज्यों में पार्टी के प्रमुखों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में पार्टी के अध्यक्षों से इस्तीफा देने को कहा है।
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को इस्तीफा देने को कहा है। सुरजेवाला ने बताया कि इस्तीफे के बाद पीसीसी का पुनर्गठ किया जाएगा। वहीं पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद इस्तीफे शुरू भी हो गए हैं। उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। सोनिया गांधी को संबोधित इस्तीफे में गोदियाल ने लिखा “आपके (केंद्रीय नेतृत्व) सहयोग और प्रदेश नेतृत्व की तमाम कोशिशों के बाद भी पार्टी को चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। अतः इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देता हूं।”
10 मार्च को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। कांग्रेस को सभी 5 राज्यों में हार का सामना करना पड़ा था। इनमें से पंजाब ऐसा राज्य था जहां पर कांग्रेस सत्ता में थी और चुनाव से पहले ही पार्टी ने मुख्यमंत्री भी बदला था।
रविवार को हुई थी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
इसके पहले रविवार को पांच राज्यों की हार पर समीक्षा करने के लिए सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में सोनिया गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे समिति के सदस्यों ने अस्वीकार कर दिया था और उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए कहा था। इसके साथ ही उन्हें फैसले लेने का अधिकार भी दिया गया था।
Discussion about this post